मैं आपको अभी माफ कर देती हूं

मैं आपको अभी माफ कर देती हूं
Spread the love

परसो एक पति-पत्नी की बहुत जोर से लड़ाई हो गई।

वह लोग बिना बोले आधा दिन चुपचाप से गुजार दिया, फिर पत्नी-पति के पास आई और बोली :-

इस तरह से हम लोग झगड़ते हुए अच्छे नहीं लगते क्योंकि अब अपने बच्चे भी बड़े हो गए है, तो इसलिए

एक काम करते है

हम दोनों अब थोड़ा समझौता कर लेते है, थोड़ा मैं समझौत करती हूं थोडा आप

पति :- फिर ठीक है, बताओ अब क्या करना है.

पत्नी झट से बोली :- आप मुझसे अभी माफी मांग लो और मैं आपको अभी माफ कर देती हूं.😂

You cannot copy content of this page