ये ले 500 रूपये और चार बियर ले आ

ये ले 500 रूपये और चार बियर ले आ
Spread the love

मरीज: डॉ. साहब, जल्दी कुछ करो,

मेरे पैरों पर एक औरत ने गाड़ी चढ़ा दी

डॉक्टर ने अच्छे से चेक किया और पाया कि मामूली चोट है

पर मरीज घबराया हुआ है।

डॉक्टर: ओ हो भाई आपरेशन करना पड़ेगा, बहुत खर्चा आयेगा, तैयार हो ?

मरीज: कुछ भी करो जल्दी करो। कमीनी ने मरा सोच कर उठाया भी नहीं !

इतने में ही डॉक्टर की बीवी का फोन आया..

डॉक्टर:- हलो..

बीवी:- हलो छोड़ो,

ये बताओ मैं क्या करूं?

मुझसे कार चलाते में एक आदमी मर गया! सहारनपुर चौक पर।

डॉक्टर: आदमी ने कपड़े कैसे पहन रखे थे ?

पत्नी: हरी टी शर्ट और काली पैंट !

डॉक्टर: ओहो, तो उसे तुमने मारा है ! पुलिस खूनी को तलाश करती हुई घूम रही है

पत्नी: तो अब क्या करूं ?

डॉक्टर: करना क्या है, चार-छह महीने के लिए मायके भाग जा जल्दी

पत्नी: ठीक है जा रही हूँ !

मरीज: डॉ साहब करो ना कुछ

डॉक्टर : भाई कुछ नहीं हुआ है तेरे को! ये ले 500 रूपये और चार बियर ले आ, दोनों पियेंगे….

और हाँ, ये हरी टी शर्ट निकाल के जाना!

You cannot copy content of this page