डॉक्टर तुम्हें क्या खाक ठीक कर पायेगा

डॉक्टर तुम्हें क्या खाक ठीक कर पायेगा
Spread the love

इस बार किसी जानवर के डॉक्टर को दिखाओ, तभी आप ठीक होगे।

पति ने पूछा- वो क्यों?

पत्नी- रोज सुबह मुर्गे की तरह जल्दी उठ जाते हो।

घोड़े की तरह भाग कर ड्यूटी चले जाते हो।

गधे की तरह दिन भर काम करते हो।

लोमड़ी की तरह इधर उधर से इनफोरमेशन बटोरते हो।

बंदर की तरह सीनियर अधिकारियों के इशारों पर नाचते हो।

घर आ कर परिवार पर कुत्ते की तरह चिल्लाते हो।

और फिर भैंस की तरह खा कर सो जाते हो।

इंसानों का डॉक्टर तुम्हें क्या खाक ठीक कर पायेगा?

You cannot copy content of this page