एक पहलवान, जो 6 फीट लम्बा और तगड़ा था, बस में जा रहा था
कंडक्टर – भाईसाहब टिकट
पहलवान- हम टिकट नहीं लिया करते
कंडक्टर घबरा गया पर कुछ कर न सका, लेकिन उसने यह बात दिल पर ले ली और जिम जाने लगा
रोज वो पहलवान से पूछता और पहलवान बोलता हम टिकट नहीं लेते
ऐसे ही 6 महीने निकल गये
अब कंडक्टर भी पहलवान की तरह तगड़ा हो गया
अगले दिन कंडक्टर- भाई टिकट ले ले
पहलवान- हम टिकट नहीं लेते
कंडक्टर छाती दिखाते हुए- क्यों नहीं लेते बे…
पहलवान- “पास बनवा रखा है” इसलिए नहीं लेते