पति को टिफ़िन देते हुए
पत्नी ने कहा : शाम को जल्दी घर आ जाना….
पति ( रोमांटिक होते हुए बोला ) : मेरी याद आ रही है क्या
जो शाम को जल्दी घर आने के
लिए बोल रही हो ?
पत्नी : ज्यादा रोमांटिक होने की कोई जरूरत
नहीं है, आज शाम को बर्तन धोने की बारी
तुम्हारी है इसलिए तुमको
याद दिला रही हूँ !!