मंदिर में पूजा करते समय एक औरत भगवान से बोली
भगवान जी आपके लिए एक सेकंड कितने सालों
के बराबर है ?
भगवान जी बोले : करोड़ो सालों के बराबर….
फिर औरत ने पूछा : और करोड़ो रूपए
कितने के बराबर है ??
भगवान जी बोले : रत्ती भर….
औरत लालच में आकर बोली : तो उसमे से एक रत्ती
मुझे भी दे दीजिये….
भगवान जी बोले : क्यों नहीं
तुम एक सेकंड रुको लाकर देता हूँ !!