मम्मी – नया घर बनने में अभी 6 महीने और लगेंगे।
पापा – अरे नहीं, मैं चार आदमी और लगा दूंगा, तो घर जल्दी बन जायेगा।
तभी चिंटू अचानक कुछ सोचते हुए गंभीर होकर पूछता है, अच्छा मम्मी मैं
कितने दिनों में पैदा हुआ था?
मम्मी – 9 महीने में, क्यों?
चिंटू – अरे, तो चार आदमी और लगा लेती न,
तो मैं जल्दी से पैदा हो जाता।
उसके बाद से पापा-मम्मी मिलकर चिंटू को ढूंढ रहे हैं।