कल मैं अपने दोस्त के घर गया,
तो वह बेचारा अपना सर पकड़कर बैठा हुआ था….
मैंने उससे पूछा की क्या हुआ
तो वह बोला
मेरे पापा ने आज मुझसे बचपन का बदला ले लिया
बचपन में पापा मेरे स्कूल की फीस भरते थे
तो मैं स्कूल से भागकर मूवी
देखने चला जाता करता था…..
और आज मैंने उनको चार धाम यात्रा के लिए पैसे दिए
तो वो Singapore घुमने चले गए !!