एक आदमी नाई की दूकान पर दाढ़ी बनवाने गया

एक आदमी नाई की दूकान पर दाढ़ी बनवाने गया
Spread the love

एक आदमी नाई की दूकान पर दाढ़ी बनवाने गया।

जब नाई उसके चेहरे पर ब्रश से बढ़िया क्रीम से उतना ही बढ़िया झाग बना रहा था।

तो उस आदमी ने अपने चेहरे के पिचके गालो की तरफ इशारा करते हुए बोला –

मेरे गालो के इस गड्डे के कारण दाढ़ी बढ़िया नहीं बन पाती और कुछ बाल छूट जाते है।

कोई बात नहीं नाई आगे बोला – मेरे पास इसका इलाज है

उसने पास के दराज मे से लकड़ी की एक छोटी सी गोली निकाली और उसे देते हुवे बोला –

इसे मुँह में मसूड़ों और गालो के बिच में रख लो उस आदमी ने वो गोली मुँह में रख ली जिस से उसका गाल फूल गया और नाई ने उसकी अब तक की सबसे शानदार और सबसे बढ़िया दाढ़ी बनाई।

अगर ये गोली गलती से पेट में चली जाए तो ?
उस आदमी ने कठिनाई से बोलते हुवे पूछा, गोली उसके मुँह में ही फंसी हुई थी।

कोई बात नहीं – नाई बोला –

कल लेते हुए आना जैसे की अब तक सभी लोग लेते आये है। 😜😜😜

You cannot copy content of this page