पड़ोस में एक अनपढ़ आदमी रहता था

पड़ोस में एक अनपढ़ आदमी रहता था
Spread the love

आगरा के साहित्यकार अमृतलाल चतुर्वेदी के पड़ोस में एक अनपढ़ आदमी रहता था

जो गाहे बगाहे अपने परिवार के पत्रों को पढ़वाने के लिए उनके पास आता रहता था

उस अनपढ़ के परिवार का एक सदस्य झांसी में रहता था

और थोड़ा पढ़ा लिखा था उसे तुकबंदी की भयंकर आदत थी पत्र भी वो तुकबंदी में ही लिखता था

एक बार उसी आदमी का लिखा पोस्टकार्ड लेकर वो अनपढ़ आदमी पत्र पढ़वाने चतुर्वेदी जी के पास पहुंचा

पत्र में दोहा लिखा था

“सिद्धि सी झांसी लिखी राम राम प्रिय भ्रात।।

अत्र कुंशल त्रातास्तु, भैया मरी गए रात।।”😜😜😜

You cannot copy content of this page